सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में एक्सरे मशीन की हुई शुरूआत, मरीजों को मिल रही सुविधा
कोरिया
कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर मरीजों की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में 100 एमए के पोर्टेबल एक्सरे मशीन की शुरूआत की गई है। स्वास्थ्य केंद्र में पुरानी एक्सरे मशीन के संचालन अवस्था से बाहर होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल मशीन लगवाने के निर्देश दिए थे। 7 मार्च को स्वास्थ्य केंद्र पोर्टेबल एक्सरे मशीन स्थापित किया गया। मशीन लगने से, जहां मरीजों को बेहतरीन क्वालिटी के एक्स-रे मिल सकेंगे, वहीं इलाज में भी मदद मिलेगी।
विकासखण्ड स्वास्थ्य अधिकारी श्रेष्ठ मिश्रा ने बताया कि एक्सरे मशीन लगने से अब यहां रोजाना 3 जे 4 एक्सरे किये जा रहे हैं। जिस इलाज प्रक्रिया में एक्सरे की आवश्यकता होती है जैसे छाती, हाथ, घुटने, पैर आदि से संबंधित इलाज में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मरीजों को सुविधा हो रही है। इस कड़ी में छाती में दर्द की समस्या पर इलाज के लिए सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे 18 वर्षीय विकास बहादुर की एक्सरे जांच की गई। विकास ने बताया की स्वास्थ्य केंद्र में ही एक्सरे की सुविधा मिल रही है। वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिल रही है।