ट्विटर पर भिड़े योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल, एक दूसरे को कहा- मानवताद्रोही और क्रूर निर्दयी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया है। पीएम मोदी के भाषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर भिड़ गए हैं। सोमवार देर रात दोनों मुख्यमंत्रियों ने एक दूसरे पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए हैं। जिसमें मानवताद्रोही और क्रूर निर्दयी जैसे शब्द दोनों ने एक-दूसरे को कहे हैं।
क्या कहा पीएम ने जिस पर शुरू हुआ विवाद
पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा, कोविड में दिल्ली की सरकार ने तो जीप पर माइक बांध करके दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में गाड़ी घुमाकर लोगों से कहा कि संकट बड़ा है भाग जाओ। दिल्ली से जाने के लिए बसें दी, आधे रास्ते छोड़ दिया। श्रमिकों के लिए मुसीबतें पैदा की और उससे ये हुआ कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब में जिस कोरोना की इतनी गति नहीं थी इस पाप के कारण कोरोना तेजी से फैला।
पीएम मोदी के इस बयान पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।