राज्य

योगी दूसरी बार बने उप्र के सीएम, मंत्रिमंडल में दयाशंकर और असीम अरुण नए चेहरे , दानिश आजाद इकलौते मुस्लिम

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश में शुक्रवार शाम 4:20 बजे से योगी 2.0 शुरू हो गया। प्रधानत्मंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को सीएम पद की शपथ दिलाई। योगी के साथ 52 मंत्री भी शपथ ले चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के दिग्गज नेता और तमाम वीआईपी इकाना स्टेडियम में मौजूद रहे। 37 साल बाद यह पहला मौका था, जब यूपी में लगातार दूसरी बार भाजपा का सीएम बना है। योगी मंत्रिमंडल में दानिश आजाद इकलौते मुस्लिम चेहरा हैं। असीम अरुण और दयाशंकर सिंह जैसे नए चेहरों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के निवासी दानिश आजाद यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं। वह काफी लंबे समय तक ABVP से जुड़े रहे।

पीएम मोदी के खास एके शर्मा भी कैबिनेट में
सीएम योगी के बाद केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई गई। सीएम और डिप्टी सीएम के बाद एक-एक कर सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद और सपा से भाजपा में आए अनिल राजभर ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जितिन प्रसाद एमएलसी हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सरकार में शामिल किया गया।योगी सरकार के पहले शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। कहा जा रहा है कि इस बार निषादों ने भाजपा को झोली भरकर वोट दिए। इसे ध्यान में रखते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। कैबिनेट मंत्रियों में शामिल अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के खास ब्यूरोक्रेट्स में शुमार हैं। आईएएस की नौकरी छोड़कर दो साल पहले ही वे राजनीति में आए थे।

समारोह में देर से पहुंचे नीतीश कुमार
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह के बाद एक के बाद एक मंत्री ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। उन्होंने समारोह में पहुंचे अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी अभिवादन किया। समरोह स्थल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार थोड़ी देर में पहुंचे, लेकिन बाद में मंच पर पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की। आमतौर पर नीतीश पीएम के साथ मंच साझा करने से बचते रहे हैं, लेकिन इस समारोह में वे मोदी के पास मंच पर पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा,  योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)– नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु।

राज्य मंत्री– मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम।

सतीश महाना जैसे कद्दावर नेताओं का नाम नहीं
नई लिस्ट में सतीश महाना जैसे कद्दावर भाजपा नेता का नाम शामिल नहीं किया गया है। कानुपर के महाराजपुर से आठ बार के विधायक महाना कई बार यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनके अलावा नीलकंठ तिवारी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, जयप्रताप सिंह पटेल, सतीश महाना, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन के नाम भी लिस्ट में नहीं हैं।

टीम योगी में 5 महिलाओं को भी जगह
योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 52 मंत्रियों के शपथ लेने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट में महिलाओं को भी जगह दी जाएगी। 5 महिलाओं के नाम फाइनल हुए हैं।  

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के 12 राज्यों के सीएम को बुलाया
योगी के राजतिलक के लिए भाजपा ने 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया है। इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम भी शामिल है। ज्यादातर सीएम पहुंच चुके हैं। हालांकि, नीतीश अभी समारोह स्थल पर नहीं दिखे हैं। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर, पुष्कर सिंह धामी, प्रमोद सावंत, वसुंधरा राजे सिंधिया समेत तमाम राज्यों के सीएम और नेता समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं।

पुलिस की वर्दी उतार नेता बने असीम अरुण ने ली शपथ
समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली कन्नौज सीट से चुनाव जीतने वाले पूर्व आईपीएस ऑफिसर असीम अरुण ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली। शपथ लेने मंच पर पहुंचे असीम अरुण को देखकर एक बार भी अहसास नहीं हुआ कि वे कभी खाकी वर्दी पहनते रहे। उनका लहजा बिल्कुल सधे हुए राजनेता जैसा रहा। उन्होंने धर्मवीर प्रजापति के साथ शपथ ली।

शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी के समारोह स्थल पहुंचते ही शंखनाद और तुरही से उनका स्वागत किया गया। गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज गया। पीएम के गले में गमछा है, जो यूपी के लोगों की पहचान है। शपथ से पहले समारोह स्थल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में बैठे हैं। मंच पर मौजूद गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अन्य राज्यों से आए मुख्यमंत्रियों के चेहरों पर जीत की मुस्कान है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button