राज्य

10 मार्च को योगी की ही सरकार आ रही है, दरोगा की गर्मी निकाल देंगे, भाजयुमो नेता का वीडियो वायरल

अलीगढ़  

अलीगढ़ के जवां थाने के जंगलगढ़ी गांव के दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद में एक कार्यकर्ता के पिता की सिफारिश में पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी के बोल बिगड़ गए। मामला दो दिन पुराना है। मगर, मंगलवार को इसकी वीडियो वायरल हुई तो घटना ने तूल ले लिया।

वीडियो में जिलाध्यक्ष इंस्पेक्टर के समक्ष बहसबाजी के दौरान कहते हैं कि दस मार्च को योगी सरकार वापस आ रही है। दरोगा को बता देना सारी गर्मी निकाल देंगे। इधर, पुलिस ने इस वाकये के बाद जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका के तहत सीआरपीसी 107/16 के नोटिस काट दिए हैं।

जंगलगढ़ी गांव में भाजपा के अमरौली मंडल के अध्यक्ष अभिलाष चौहान रहते हैं। अभिलाष के पिता जयप्रकाश और गांव के ही रतीराम के बीच 250 वर्ग गज जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में डीजे कोर्ट से यथास्थिति का आदेश जारी हो चुका है। रविवार को इस जमीन पर कब्जे की कोशिश हुई। तो थाना पुलिस से शिकायत की गई। थाने से एक दरोगा मामले के निपटारे के लिए पहुंचा। जयप्रकाश पक्ष का आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ अभद्रता की। बिना वजह बताए थाने ले गए। इसकी जानकारी बेटे अभिलाष को दी।

अभिलाष ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष को फोन कर वाकया बताया। जिलाध्यक्ष धर्मवीर लोधी का आरोप है कि दरोगा ने मंडल अध्यक्ष को व उनके पिता को अपशब्द कहे थे। इसी के विरोध में थाने पर पहुंचे। वहां थाने का घेराव किया। इसी दौरान बहसबाजी में सिर्फ इतना बताया गया कि दस मार्च को योगी सरकार वापस आ रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी। इधर, इंस्पेक्टर जवां जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल जमीनी विवाद में शामिल दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button