20वें राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में युवाओं में दिखा उत्साह
रायपुर
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला महिला समिति एवं निषाद बंधु टीम के द्वारा आयोजित 20वें राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में युवाओं में काफी उत्साह देखा गया और इसी का नतीजा था कि 500 से अधिक युवक-युवती ने जीवन साथी चुनने के लिए अपना परिचय दिया। सम्मेलन का आयोजन आशीर्वाद भवन में किया गया। गोल्डन बुक आफ रिकार्ड में दर्ज नाम दर्ज कराने वाली रानी निषाद को सम्मानित भी किया गया।
युवक-युवती परिचय इस सम्मेलन इस बार खास इसलिए रहा क्योंकि इस कार्यक्रय में किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया था। समाज के बुजुर्गजनों ने सम्मेलन का उद्घाटन किया और विभिन्न जिलों से आए युवक-युवतियों ने अपने लिए जीवन साथी चुनने परिचय दिया। सम्मेलन सम्मान के समापन के बाद राजिम की रहने वाली रानी निषाद का सम्मान किया गया जिन्होंने गोबर से राखियां बनाकर और 50 महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने काम करते हुए गोल्डन बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। इसके साथ ही 2020 पीएससी की परीक्षा में लेखाधिकारी के पद पर चयनित आलेख निषाद और विजय निषाद को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को हौसला अफजाई के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज के संस्थापक सदस्य डा. दशरथ निषाद, अति विशिष्ट अतिथि संस्थापक सदस्य गोपाल प्रसाद नाविक, फुलसिंह निषाद, राम कुमार कैवर्ल्य, मोहन मल्हार, ईश्वरी प्रसाद कैवर्ल्य, छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद निषाद उपस्थित थे।