राज्य
युकां नेता विपुल चौबे ने बिरगांव के वार्ड 13 में संभाला मोर्चा
रायपुर
बिरगांव निकाय चुनाव के दौरान युवक कांग्रेस की ओर से वार्ड स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए प्रभार सौंपा गया था जिसमें युवक कांग्रेस नेता विपुल चौबे को वार्ड क्रमांक 13 का जिम्मा दिया गया था। पूरे समय उन्होने वार्ड प्रत्याशी योगेन्द्र सोलंकी के साथ सतत संपर्क रखते हुए प्रचार किया। आखिरी दिन भी डोर टू डोर संपर्क करते रहे। उन्होने कहा कि वार्ड में कांग्रेस की जीत तय है। कल मतदान के दौरान युवक कांग्रेस के साथी अधिकाधिक मतदान कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनके साथ निमित यदु,राजा तिवारी,आर्यन जैन व अनुज कटारा भी साथ थे।