राज्य

अंदरुनी धुर नक्सल इलाकों में डीएमएफ से मिले 4 बसों का संचालन कर रही है युवा परिवहन समिति

बीजापुर
भैरमगढ़ एवं उसूर ब्लॉक के अंदरुनी धुर नक्सली प्रभावित ईलाकों में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय युवा परिवहन समिति के माध्यम से बस सेवा संचालित करने के फलस्वरुप अब उक्त दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन सुविधा मिल सकेगी। अंदरुनी धुर-नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को ब्लाक एंव जिला मुख्यालय तक आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 4 बसों का संचालन स्थानीय युवा परिवहन समिति के जरिये किया जा रहा है। जिसके तहत भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत बेचापाल से बीजापुर एवं बेदरे से बीजापुर और उसूर ब्लाक अंतर्गत गलगम से बीजापुर सहित सीमावर्ती सुकमा जिले के सिलगेर से बीजापुर तक बस संचालित किया जा रहा है।

इन क्षेत्रों में बसों के संचालन से ग्रामीणों के बच्चे पढ़ाई के लिए ब्लाक एवं जिला मुख्यालय तक आते हैं, वहीं ग्रामीणों को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं अन्य उच्च स्वास्थ्य संस्थान जाने के लिए आसानी होगी। इसके साथ ही ग्रामीण अब कृषि उपज एंव वनोपज के विक्रय के लिए हाट-बाजार तक सुगमतापूर्वक पहुंच सकेंगे। इस बारे में भैरमगढ़ ब्लाक के मिरतूर क्षेत्र के सोमलू कड़ती, सुखराम माड़वी, दिलीप कड़ती आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि पहले टेक्सी या अन्य किसी साधन से सफर करने में बड़ी दिक्कत होती थी, लेकिन अब बस सेवा •े शुरू होने पर इस समस्या से निजात मिल गयी है। इसी तरह गलगम के माड़वी लच्छा, नरसा कट्टम एवं मड़काम आयतू ने बताया कि गांव से सीधे बीजापुर तक बस सेवा प्रारंभ होने के फलस्वरुप एक बड़ी आबादी को आवागमन सुविधा मिल रही है। अब ग्रामीण शिक्षा,स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित होने के साथ जरुरी कामकाज के लिए सुबह बीजापुर जाकर शाम को गांव वापस जा सकते हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय युवा परिवहन समिति •े माध्यम से संचालित उक्त बस सेवा •े जरिये युवाओं को रोजगार भी मिला है। इस बारे में बेचापाल से बीजापुर तक बस संचालन करने वाली युवा परिवहन समिति के सदस्य बलराम तेलामी एवं रमेश तेलम ने बताया कि उनके समिति में कुल 8 सदस्य हैं। अभी प्रारंभिक दौर में हर दिन बस संचालन से ईंधन एवं अन्य व्यय के पश्चात करीब 3 से 4 हजार रूपए की आय हो रही है। इस राशि को अभी समिति के खाते में जमा कर रहे हैं।

भैरमगढ़ ब्लाक के दूरस्थ बेदरे से बीजापुर तक बस संचालन करने वाली समिति •े सदस्य महेश कुरसम एवं मोहित कुडि?म ने बताया कि अभी शुरूआत है इसलिए जो यात्री टेक्सी में भी सफर कर रहे थे वे बस का निर्धारित समय होने के चलते अब बस में आना जाना कर रहे हैं। अभी समिति को बस संचालन से हर दिन सभी व्यय के पश्चात 2 से 3 हजार रूपए आय हो रही है। उक्त राशि को बचत कर रख रहे हैं ताकि आने वाले वक्त काम आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button