अमृत महोत्सव यात्रा में उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़
बरेली
भमोरा क्षेत्र के गांव सिरोही से रामगंगा तक विशाल अमृत महोत्सव यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, कई स्थानों पर जमकर फूलों की वर्षा हुई।
रामानंद आश्रम वनखंडी नाथ मंदिर प्रांगण से महा मंडलेश्वर बाबा अमृत दास खाकी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव यात्रा का शुभारंभ सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने किया। आरएसएस के बैनर तले निकाली गई यात्रा में सबसे आगे घुड़सवार, इसके बाद संतों का काफिला रहा। 101 महिलाएं पीले वस्त्रों में कलश लेकर चल रही थी, तो वहीं बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों, ई रिक्शों और अन्य वाहनों में समर्थक भगवा और तिरंगे झंडे लेकर सवार थे। दर्जनभर वाहनों पर लगे डीजे पर भजनों के साथ जयकारे लगाए जा रहे थे। यात्रा में बाबा अमृत दास खाकी, महंत जानुकी दास के साथ खुली कार में सवार थे। एडीएम, एसडीएम, सीओ और पांच थानों की पुलिस मौजूद रही। यात्रा में शामिल होने के लिए बरेली के अलावा काशी, वृंदावन, अयोध्या आदि स्थानों से संत पहुंचे।