छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना बनी दुलारा बाई के लिए वरदान

मुंगेली : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं, जो अपनी गरीबी और आर्थिक परिस्थिति के कारण आवास नहीं बना पा रहे थे। मुंगेली जनपद क्षेत्र के ग्राम देवरी (क) की दुलारा बाई भी पक्का मकान बनाने का सपना संजो के रखी थी, लेकिन घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के चलते अपना पक्का घर नहीं बनवा पा रही थी। ऐसे में शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए वरदान बनकर आई। दुलारा बाई को जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी मिली, तो उन्होंने योजना का लाभ उठाते हुए अपने कच्चे घर की जगह पक्का घर बनवाया।
   दुलारा बाई ने बताया कि उनकी घर की आर्थिक परिस्थिति इतनी कमजोर थी कि वह गांव में मेहनत व मजदूरी कर अपने परिवार का सिर्फ भरण पोषण कर पाती थी। बारिश के दिनों में उसके घर की छत से पानी टपकता था और दीवारों से पानी रिसकर घर में अन्दर आ जाता था। दुलारा बाई का केवल एक ही सपना था कि उनका अपना खुद का पक्का मकान हो। प्रधानमंत्री आवास योजना से अब उनकी पक्का आवास बनाने का सपना अब पूरी हो गई है। अब उन्हें बारिश का मौसम बुरा नहीं लगता, बल्कि सुहाना लगता है। उन्होंने पक्के घर के लिये मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का अभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है और पात्र हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाकर लाभान्वित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button