श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मारा गया 1 अज्ञात आतंकी
श्रीनगर
श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रविवार (19 दिसंबर) की सुबह से हो रहा है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। पुलिस ने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, श्रीनगर के हरवान इलाके में आज तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सूत्रों के हवाले से, समाचार एजेंसी जीएनएस ने बताया कि मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ हो सकता है। जो की एक विदेशी हो सकता है। मुठभेड़ आज तड़के उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने वहां आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी की।
रविवार सुबह करीब 4 बजे श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान में संक्षिप्त गोलीबारी शुरू हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया था, "पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। आगे के विवरण का पालन किया जाएगा।" इससे पहले, गुरुवार (16 दिसंबर) को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए थे।