गुस्से में भाई पर फेंका पानी, अब उम्र भर जेल में बीतना होगा
फ्लोरिडा । दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं। कुछ लोगों को गुस्सा जल्दी नहीं आता है, कोई उनसे कुछ भी कहता रहे। वहीं कुछ लोग इतने तुनकमिजाज होते हैं, कि उन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है। हालांकि इतना होश रख पाना आसान नहीं होता है और अक्सर कुछ पल का गुस्सा लंबी सजा दे जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ फ्लोरिडा प्रांत में रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स के साथ। हम सभी को पता है कि शरीर की ताकत कम होती है, तब बुजुर्गों को क्रोध ज्यादा आता है। ली काउंटी में रहने वाले 64 साल के डेविड शेरमैन पॉवेलसन भी इसी कमजोरी का शिकार होकर उन पर एक छोटी सी बात के लिए गंभीर चार्ज लग गया और उनकी आगे की जिंदगी जेल में कटने वाली है।
एक रात को डेविड और उनके भाई एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच उन दोनों में बहस की शुरुआत हो गई। बहस इस बात पर हो रही थी कि डेविड ने अपने भाई की कुछ दिनों से फ्रिज में रखी लाइम पाइ खा ली थी। जब दोनों के बीच बहस बढ़ी, तब डेविड ने बड़े ग्लास में पानी लिया और अपने भाई को शांत करने के लिए उस पर फेंक दिया। लगातार दो ग्लास पानी पड़ने के बाद भाई ने पुलिस को रात साढ़े आठ बजे एमरजेंसी कॉल लगाकर अपनी जान खतरे में बताकर उन्हें बुला लिया। दिलचस्प बात ये रही कि इतनी सी बात के लिए डेविड पर एक खास किस्म का चार्ज लगाया गया है। ये चार्ज किसी शख्स पर तब ही लगाया जाता है, जब उसने किसी को जान-बूझकर बड़ी शारीरिक क्षति पहुंचाई हो या फिर किसी को हमेशा के लिए अपाहिज बना दिया हो। हालांकि इस केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ और डेविड के भाई को कोई जख्म नहीं आए हैं।