लाइफस्टाइल

वर्कआउट के फौरन बाद पानी पीना चाहिए या नहीं? लोग करते हैं ऐसी बड़ी गलतियां…

Can We Drink Water Immediately After Exercise: हेवी एक्सरसाइज करने के बाद हमें तेज प्यास लगती है, लेकिन शरीर को ठंडा करने की कोशिश में हम गलत तरीके से पानी पीने लगते हैं, जिससे फायदे की जगह नुकसान होने लगता है. 

Drinking Water After Workout: हमारे शरीर का ज्यादातर हिस्सा पानी से बना है, यही वजह है कि जल को जीवन कहा जाता है. अगर बॉडी में पानी की दमी हो जाए तो सिर दर्द, बदन दर्द, कमजोरी और जलन जैसी समस्याएं पैदा होने लगती है. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि एक सेहतमंद इंसान को दिनभर में 8 से 10 ग्लास पानी ही पीना चाहिए. अब काफी लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि जिम में एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या नहीं.

कसरत करते वक्त पानी पीना सही है या नहीं?

जिम में जब आप पसीना बहाते हैं तो पानी पीने की जरूरत महसूस होती है. ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. आप ब्रेक के दौरान ही पानी पिएं, वो भी तब, जब दिल की धड़कन नॉर्मल हो जाए. आयुर्वेद के मुताबिक हमें एक बार में पानी गटकने से परहेज करना चाहिए. आप आहिस्ता आहिस्ता छोटे-छोटे घूंट लें.

जिम करने के तुरंत बाद पानी पीना फायदेमंद या नुकसानदेह?

जिम करने के तुरंत बाद आपका शरीर गर्म तवे जैसै होता है, अगर इसपर तुरंत पानी मारा जाए तो नुकसान होना लाजमी है. एक्सरसाइज के फौरन बाद पानी पीने से पहले इन 5 बातों का ख्याल जरूर रखें.

1. वर्कआउट के बाद अपनी बॉडी को थोड़ा आराम दें, जब पसीना निकल जाए और हार्ट बीट नॉर्मल हो जाए, तभी पानी पिएं.
2. तभी भी गटागट पानी नहीं पिएं, आराम से पानी पीने से शरीर को नुकसान नहीं पहुंचता.
3. पानी को बैठकर आराम से पिएं, इससे शरीर के ज्यादातर हिस्से में पानी पहुंचता है.
4. जिम करने के बाद नॉर्मल पानी ही पिएं, फ्रिज का ठंडा पानी बीमारियों का घर है.
5. पानी में नींबू और काला नमक मिला लें इससे इलेक्ट्रोलाइट्स की भरपाई होती है जो पसीने के कारण बाहर निकल जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kas negerai su medkirčiu: Super galvosūkis: 17 Sukėlęs susirūpinimą beprotiškas internetinis testas: atsakymus Kūdikio motina: iššūkis aštriausio proto Protingiems žmonėms Mituose vos per Iššūkis internete: sprendžia naują galvosūkį per 15 sekundžių