साउथ की हिंदी बेल्ट में जगह बनाने की तैयारी
साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की पुष्पा:द राइज को हिंदी बेल्ट में मिली सफलता के बाद वहां के बाकी स्टार्स और मेकर्स ने कमर कस ली है। वहां के ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया, कन्नड़, तेलुगू और तमिल के बड़े मेकर्स प्रशांत नील, राजामौली, शंकर आदि तो वहां के स्टार्स को पैन इंडिया अपील रखने वाले सितारों के तौर पर ग्रूम करने में जुट गए हैं। रमेश बाला ने बताया, यही वजह है, जो राजामौली और प्रशांत नील तो बॉलीवुड से मिलने वाले फिल्म डायरेक्शन के हालिया आॅफर्स को फिलहास एक्सेप्ट नहीं कर रहे। वो वहां के सितारों को पैन इंडिया के तौर पर स्थापित करने के बाद बॉलीवुड का रुख करेंगे। मूल रूप से वहां से यश, अजित कुमार और थलापति विजय को पैन इंडिया स्टार के तौर पर ग्रूम करने की तैयारी चल रही है। अजित कुमार की वलीमाई भी पुष्पा की तरह हिंदी में बड़े स्केल पर रिलीज होनी है। थलापति विजय की मास्टर के हिंदी वर्जन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में उनकी अपकमिंग बीस्ट को हिंदी में भी अग्रेसिव रिलीज करने की प्लानिंग है।
केजीएफ-2 के रिलीज होने के बाद हिंदी डेब्यू का ऐलान कर सकते हैं यश
ट्रेड एनालिस्ट आगे कहते हैं, रहा सवाल केजीएफ फेम यश का तो उनको भी उस फिल्म के बाद बॉलीवुड से कई आॅफर मिले हैं। हालांकि, उनका पूरा ध्यान उस फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट पर था। ऐसे में इस साल अप्रैल में जब केजीएफ-2 रिलीज हो जाएगी, तो उसके बाद वो अपने हिंदी डेब्यू का ऐलान कर सकते हैं। साउथ के बड़े मेकर शंकर भी रणवीर सिंह के साथ अन्नियन की हिंदी रीमेक भी 8-9 महीने बाद ही शुरू करेंगे। उससे पहले वो रामचरण और कियारा आडवाणी की विश्वंभर की शूटिंग पूरी करेंगे। इसका टाइटल पहले आरसी-15 था। प्रभास आॅलरेडी पैन इंडिया स्टार हैं, जबकि विजय सेतुपति की कई हिंदी फिल्में आने को हैं। उनमें से एक तो कटरीना कैफ के अपोजिट मेरी क्रिसमस है। आरआरआर के बाद रामचरण और जूनियर एनटीआर भी अपनी हिंदी प्रेजेंस बढ़ाने वाले हैं। महेश बाबू और रवि तेजा जरूर अभी जरा ठहरकर हिंदी बेल्ट में अपनी मौजूदगी में इजाफे पर थोड़ा और टाइम लेंगे। रमेश बाला ने अल्लू अर्जुन को लेकर बताया, "उन्हें हिंदी बेल्ट में पुष्पा: द राईज से जादुई सफलता मिली है। उसके बावजूद वो जल्दबाजी में नहीं हैं। उनका पूरा ध्यान अभी इसके पार्ट टू की शूटिंग शुरू करने पर है। उम्मीद है कि फरवरी एंड या मार्च के पहले वीक से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। दूसरे पार्ट में फहाद फाजिल के पुलिस वाले किरदार और पुष्पा के बीच ज्यादा भिड़ंत पर फोकस होगा। दूसरे पार्ट में भी मेन लीड रश्मिका मंदाना का रोल ही अहम होगा। सामंथा ने बस डांस नंबर के लिए पार्ट वन किया था। मंगलम सीनू की बीवी के रिवेंज की गाथा भी पार्ट टू में होगी। दूसरा पार्ट दरअसल, पुलिस वर्सेस आउटलॉ या पुलिस बनाम बागी होगा। दूसरा पार्ट भी चित्तूर बॉर्डर के पास तिरूपति फॉरेस्ट में शूट किया जाएगा।