राज्य
मायावती ने पहले चरण की 7 सीटों पर बदले उम्मीदवार, 12 की लिस्ट जारी
लखनऊ
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार की रात पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए बची हुई पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही सात सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक शामली- थानाभवन से जहीर मलिक, मेरठ शहर मोहम्मद दिलशाद, बागपत अरुण कसाना, गाजियाबाद- साहिबाबाद अजीत कुमार पाल और बुलंदशहर सीट से मोबीन कल्लू कुरैशी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर- खतौली से माजिद सिद्दीकी की जगह करतार सिंह भड़ाना, गाजियाबाद शहर से सुरेश बंसल के स्थान पर कृष्ण कुमार शुक्ल उर्फ केके, हापुड़- गढ़मुक्तेश्वर से मोहम्मद आरिफ के स्थान पर मदन चौहान को टिकट दिया गया है।