Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : फ़रियादी ही निकला लूट का आरोपी, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

5 लाख रुपए व मोबाइल बरामद कर झूटी लूट की वारदात का 48 घंटे में हुआ फर्दाफाश

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी लूट का पर्दाफाश किया है, जिसमें फरियादी ही आरोपी निकला। फरियादी ने 5 लाख की लूट की शिकायत कोतवाली थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला कुछ दूसरा ही निकाला। पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाने वाले फरियादी आरोपी को पकड़कर उसके पास से लूट की राशि और मोबाइल जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आवेदक संदेश जैन पिता चेतन जैन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 4 जुलाई 24 को वह महिन्द्रा पिकअप क्र. MP 09 GG 5839 से मेहता सेल्स नगर निगम इंदौर से गौतम मेहता का माल एसएस पाईप 2500 किग्रा. सीहोर डिलेवरी करने आया था। ताहिर भाई के यहां माल खाली कर कुल 5 लाख रुपए लेकर जब वह सुबह करीब 9 बजे अपनी पिकअप से वापस इंदौर जा रहा था, तब गणेश मंदिर रोड ईदगाह के पास दशहरा बाग के पास पहुंचा तो 4 अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट कर गाड़ी में रखे 5 लाख रुपए और रियलमी कंपनी का मोबाइल लूट लिया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 471/2024 धारा 309 (6) बी एनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन और थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद लूट की घटना का पर्दाफाश कर झूठी लूट की घटना की कहानी बनाने वाले आरोपी से 5 रुपए व मोबाइल जप्त कर फरियादी/आरोपी संदेश जैन व उसके साथी अभि मालवीय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने ऐसे किया घटना का पर्दाफाश –
विवेचना के दौरान फरियादी के कथन लिए गए। वह बार-बार पूछताछ के दौरान अपने कथनों को बदल रहा था। घटना को बार बार अलग तरीके से होना बता रहा था। फरियादी की एमएलसी कर्ता डाक्टर के द्वारा आई चोटों को स्वयं के द्वारा कारित करना लेख किया गया था, जिसके कारण फरियादी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई। प्रकरण में अज्ञात आरोपियो व लूटे गए माल मशरुका की तलाश की गई तथा सायबर सेल से प्राप्त टेक्निकल डाटा के अवलोकन के आधार पर फरियादी के मित्र अभि मालवीय के यहां कमला नेहरु नगर इंदौर पहुंचे। यहां एक लड़का पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभि उर्फ अभी मालवीय पिता अनिल मालवीय उम्र 20 साल निवासी 106 शहीद हेमू कालोनी कमला नेहरु नगर इंदौर का होना बताया, जिससे दिनांक 4 जुलाई 2024 को सीहोर जिले में आवेदक संदेश जैन के साथ हुई लूट की घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने साथी संदेश जैन के साथ मिलकर अपनी ही लूट की झूठी घटना का षढ़यंत्र किया था। जो कि इंदौर वाली पार्टी के पेमेंट के 5 रुपए में से ढाई-ढाई लाख रुपए आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने 5 लाख रुपए की रकम व मोबाइल बरामद किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गिरीश दुबे, उप निरीक्षक विक्रम आदर्श, उप निरीक्षक मनोज मालवीय, उप निरीक्षक लोकेश सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक नवतेश राजपूत, प्रमोद तोमर, महेन्द्र मेवाड़ा, चंद्रकिशोर टिकारे, कपिल सिंह, चंद्र सेन, देवेन्द्र सिहं, मोतीलाल स्वामी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button