उपवर्गीयकरण और आरक्षण को लेकर बसपा का 30 सितंबर को जंगी प्रदर्शन

आष्टा। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बसपा के जिला पदाधिकारी एवं चारों विधानसभा के विधानसभा पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान 30 सितंबर 2024 को होने वाले कार्यक्रम संविधान बचाओ, आरक्षण के उपवर्गीकरण के विरोध एवं आरक्षण के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। इसके मुख्य अतिथि इंजीनियर सीपी सिंह केंद्रीय को-ऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी बसपा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल करेंगे। जिले के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव जाकर तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान जिला प्रभारी कमलेश दोहरे, अनोखी लाल मालवीय, जिला अध्यक्ष संजीव बौद्ध एवं जिले के पूर्व अध्यक्ष लखनलाल आंवले, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, चारों विधानसभा के प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष, विधानसभा महासचिव, विधानसभा सचिव सहित विधानसभा के संयोजक उपस्थित रहे। सभी ने सम्मेलन को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया। इसके लिए विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिनांक 21 सितंबर को आष्टा विधानसभा के विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिसर आष्टा में बैठक का आयोजन किए जाने की सहमति बनी।