खेल

कप्तान बनाए जाने के बाद पहली बार सामने आए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल

नई दिल्ली
आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों के नाम का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को नीलामी से पहले अपने तीन-तीन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि टीम का कप्तान कौन होगा और खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के लिए कितना भुगतान किया जा रहा है। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनाए जाने के बाद एक वीडियो के जरिए टीम को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया है। अहमदाबाद की आईपीएल टीम के मालिकों ने घोषणा की कि उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2022 में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।

बतौर कप्तान टीम से जुड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके टीम का धन्यवाद किया है। हार्दिक पांड्या ने वीडियो में कहा, ''हैलो अहमदाबाद, नई आईपीएल टीम अहमदाबाद में अपना नया सफर शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा जताने के लिए टीम मालिक, मैनेजमेंट को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। ये नया दौर है और मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं आपको लोगों को इसका वादा करता हूं कि ये टीम हमेशा लड़ेगी और अंत तक अपना बेस्ट देगी। शुभमन गिल और राशिद खान का स्वागत है। दो खिलाड़ी, जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं और ये टीम के लिए काफी अच्छा करेंगे।'' लखनऊ की आईपीएल टीम के मालिकों ने पुष्टि की उन्होंने भारतीय ओपनर केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के युवा अनकैप्ड स्पिनर रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी। केएल राहुल ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में कहा, ''हाय एवरीवन, सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि नई लखनऊ टीम का हिस्सा बनना एक बड़ा सम्मान है। मैं लखनऊ के लोगों के लिए अपना बेस्ट दूंगा।''

केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की सैलरी
अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये देगी और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये अपने साथ जोड़ने के लिए दिए हैं। वहीं, लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये, मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के लिए दो सीजन खेल चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jakými změnami projde vaše tělo, Tento je váš muž": charakteristiky spolehlivého partnera pro Jak se zbavit nežádoucích mouch v bytě: Jak se zbavit nepříjemného zápachu z Proč se televizor nezapíná: nejčastější příčiny a Jak zmrazit bobuloviny na zimu: podrobný plán krok za krokem Co se stane, když každý den budete jíst Jaké změny očekávat v lásce: psychologický test vám 6 věcí, které profesionální dekoratéři nikdy nedělají ve Přesný věk transformace lidí v jejich rodiče 7 druhů zeleniny, které se vyplatí Lososový kebab: Neobvyklý recept na chutnou pochoutku