234 युवाओं को मिला प्रारंभिक चयन का अवसर

सीहोर। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से आष्टा जनपद पंचायत कार्यालय में युवा संगम के तहत एक भव्य रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। कुल 279 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया था। मेले में भाग लेने आईं 09 कंपनियों द्वारा इनमें से 234 आवेदकों का मौके पर ही प्रारंभिक चयन किया गया। चयनित युवाओं को जल्द ही संबंधित कंपनियों में रोजगार मिलेगा।
मेले का शुभारंभ आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने किया। इस अवसर पर विधायक ने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शासन युवाओं को लाभान्वित करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने वर्तमान में ग्राम पंचायत पगारिया राम में लघु उद्योग स्थापित करने के लिए 80 स्लॉट बुक करने की योजना से भी युवाओं को अवगत कराया।
स्वीकृति पत्र वितरण
मेले के दौरान विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। स्वरोजगार विभागों ने स्टॉल लगाकर इच्छुक आवेदकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और मौके पर ही उनके प्रकरण तैयार किए।
इस अवसर पर रायसिंह मेवाड़ा, भूरू भाई, मेजर प्रमोद थोरात, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनुराग वर्मा, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।



