विदेश

WHO प्रमुख टेडरोस का खुलासा, तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, वैक्‍सीन ले चुके लोग भी सुरक्षित नहीं

जिनेवा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट, इसके डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है और पहले से ही वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों या कोविड​​​​-19 बीमारी से उबर चुके लोगों में संक्रमण पैदा कर रहा है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस ने जिनेवा स्थित पत्रकारों के लिए अपने नए मुख्यालय भवन में आयोजित एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, ‘अब लगातार सबूत हैं कि ओमिक्रॉन, कोरोना के डेल्टा संस्करण की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है.’

टेड्रोस ने कहा कि और अधिक संभावना है कि कोविड -19 वैक्‍सीन लगवा चुके या उससे उबर चुके लोग संक्रमित या फिर से संक्रमित हो सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 89 देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है और सामुदायिक प्रसारण वाले क्षेत्रों में मामलों की संख्या 1.5 से 3 दिनों में दोगुनी हो रही है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन उच्च स्तर की जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में तेजी से फैल रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है- ‘ओमिक्रॉन से बचाव का सबसे कारगर उपाय अभी वैक्सीन नहीं, बल्कि मास्क हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, वेंटिलेशन, और स्वस्थ माहौल फिलहाल अधिक कारगर हैं. इन सब का लगातार पालन किया जाना चाहिए.’

विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया के देशों को ब्रिटेन या डेनमार्क से सबक लेनी चाहिए. इन देशों ने अपने यहां बचाव के उपाय लागू करने में देर की और इसका नतीजा हुआ कि कोरोना महामारी फिर से विकराल रूप ग्रहण कर चुकी है. ब्रिटेन में नए संक्रमण के 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ये वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. इसके कारण वहां भी तेजी से संक्रमण फैला.  दक्षिण अफ्रीका सरकार ने बचाव के कड़े नियम लागू किए हैं.

ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन नियमों को लागू करने की योजना संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है. हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे. हालांकि, सरकार कोई भी कदम आंकड़ों पर आधारित होगा. हम आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इस पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

ओमिक्रॉन के मामले तो बढ़ ही रहे हैं, साथ ही कई हिस्सों में डेल्टा वेरिएंट भी कहर बरपा रहा है. इस बीच लंदन और स्कॉटलैंड में ओमिक्रॉन ज्यादा तेजी से फैल रहा है. लंदन में कोविड-19 से संक्रमित अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में 1534 का उछाल देखने को मिला है. ये संख्या बीते हफ्ते से 28.6 फीसदी अधिक है. टीकाकरण की बात करें, तो ब्रिटेन में आधे वयस्कों को कोविड-19 की बूस्टर डोज लग गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Chcete se dozvědět tajemství úspěšného pěstování zeleniny na zahradě? Nebo potřebujete tipy na rychlé a chutné recepty? Navštivte náš web plný užitečných rad a lifestylových triků pro každodenní život. Zde najdete inspiraci pro zdravé jídlo, praktické nápady pro domácnost a mnoho dalších užitečných informací. Připojte se k naší komunitě a objevte nové možnosti pro zlepšení kvality života! Osvežuje, ne otravuje: Jak vyměnit Ohen z bobulí ve Životní zvony sváru: šest Jak dát oblečení čerstvou vůni, aniž byste ho museli Vaření obilovin bez namáčení: škodíte svému zažívání 5 jednoduchých snídaní, které vás ranní hektikou Jak ušetřit peníze za nic: Zbytky Pláč psi: šťastní, Neviditelné nitky cizích slov: Tři triky, Vyzkoušejte tyto užitečné triky pro každodenní život a objevte nové recepty pro vaření. Naše články o zahradničení vám pomohou vytvořit dokonalou zahradu. Získejte užitečné rady a tipy, které vám usnadní každodenní život.