राज्य
यूपी चुनाव के बीच कूदे KRK, सीएम योगी को लेकर बोल दी ये बात, हुए ट्रोल
लखनऊ
उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग रविवार को होगी। सभी राजनीतिक पार्टियां यूपी की सत्ता हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं, वहीं अब यूपी की चुनावी जंग में एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके भी अचानक कूद पड़े हैं।
हमेशा बॉलीवुड एक्टर और फिल्म जगत के लोगों को लेकर बेबाकी से बयान देने वाले केआरके ने इस बार योगी सीएम पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है। सीएम योगी पर को उन्होंने ऐसा ऐलान कर दिया है कि वो जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं। केआरके ने ट्टीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए लिखा है – आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 March 2022 को योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली!