राज्य

कार्टूनिस्ट पांडुरंगा राव को दिल्ली में मिला एक्सीलेंस अवार्ड

भिलाई
इस्पात नगरी भिलाई से अपनी कार्टून कला की शुरूआत करने वाले देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंग राव के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया है। 'आई कैन फाउंडेशन' के संस्थापक गौरव गौतम ने बताया कि यह अवार्ड देशभर के उन चुनिंदा लोगों को दिया गया है जिन्होंने अपने कार्यों से समाज व देश में विशिष्ट योगदान दिया है। भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त अफसर और वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहे बीवी पांडुरंग राव को इस आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद राहुल कसवां ने सम्मानित किया।

वहीं आयोजन में दिल्ली म्यूनिसिपल कापोर्रेशन के चेयरमैन योगेश वर्मा, इनकम टैक्स की ज्वाइंट कमिश्नर अमनप्रीत कौर के साथ परमेश्वर बाली, नेतराम ठगेला व जितेंद्र चतुवेर्दी सहित अन्य लोग विशिष्ट अतिथि के तौर मौजूद थे। इस आयोजन में देश के प्रत्येक राज्य से एक-एक महिला- पुरुष के साथ एक संगठन का चयन इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए किया गया था। जिसमें बीवी पांडुरंग राव को कर्नाटक राज्य से विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। आयोजक गौरव गौतम ने बताया कि आई कैन डू फाउंडेशन का लक्ष्य 2023 तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज में लड़कियों के लिए सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित करना है। जिससे सैनिटरी नैपकिन की आसान पहुंच के साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बालिकाओं में जागरूकता का प्रसार हो।

यह प्रतिष्ठित अवार्ड भिलाई बिरादरी को समर्पित करते हुए बीवी पांडुरंग राव ने कहां कि उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट के प्रोत्साहन से ही अपनी कार्टून कला को विकसित किया था और भिलाई स्टील प्लांट की वजह से ही देश को दुनिया में उन्हें अपनी कार्टून कला का प्रचार प्रसार करने का मौका मिला।

उल्लेखनीय है कि बीवी पांडुरंग राव वरिष्ठ कार्टूनिस्ट है और बीएसपी से सेवानिवृत्ति के बाद बेंगलुरु में रहते हुए देश और दुनिया में अपनी कार्टून कला की धूम मचा रहे हैं। कार्टून कला की वजह से उनका नाम 14 बार लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड और 11 बार इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। वहीं उन्हें भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों  लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और प्रतिष्ठित यूआरएफ लेजेंड अवार्ड मिल चुका है। राव ने बताया कि इस वर्ष 2021 में उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण अवार्ड कार्टून कला के क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं। जिसमें कोरिया, पोलैंड,ब्राजील, जापान, रोमानिया व कोलंबिया में विभिन्न विषयों पर भेजे गए कार्टून के आधार पर उन्हें सम्मानित किया गया है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर विजयवाड़ा में हाल ही में विशेष सम्मान प्रदान किया गया है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button