यूपी चुनाव के अंतिम चरण में कड़े सुरक्षा प्रबंध, जिलों की सीमाएं सील
लखनऊ
सातवें और अंतिम चरण में सोमवार को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट समेत 10 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। कुल 28 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सभी 12,205 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती रहेगी।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए कुल 845 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें से 778.83 कंपनी की ड्यूटी बूथों पर लगाई गई है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में 6.33 कंपनी मुस्तैद रहेगी, जबकि कानून-व्यवस्था संबंधी ड्यूटी में 57 कंपनी लगाई गई है। इसी तरह 6622 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर और 53424 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इनके साथ 19 कंपनी पीएसी, 42747 होमगार्ड्स, 1550 पीआरडी जवानों और 8174 ग्राम चौकीदारों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए आयोग के निर्देश पर जिलों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग कराई जा रही है। चुनाव से संबंधित सभी 10 जिलों में अब तक 65987 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं, जबकि 34 लाइसेंसी शस्त्र सीज किए गए हैं और 169 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। चुनाव के दौरान शांति भंग की आशंका में 4,20,389 व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है तथा 3,51,323 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 116(3) के तहत पाबंद किया गया है।