विदेश

पूर्व मिस यूक्रेन Veronika ने भी छोड़ा यूक्रेन

कीव 

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के युद्ध ने दोनों देशों में तनाव पैदा कर रखा है. यूक्रेन में इस जंग की वजह से कई लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. पूर्व मिस यूक्रेन Veronika Didusenko भी अपने सात साल के बेटे के साथ कीव (Kiev) छोड़ने पर मजबूर हो गई हैं. उन्होंने मंगलवार को वीमेन्स राइट्स एटॉर्नी Gloria Allred के लॉस एंजेल‍िस ऑफ‍िस में आयोज‍ित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश छोड़ने पर अपना दुख जाह‍िर किया. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए दूसरे देशों से मदद की अपील की है. 

मिस यूक्रेन 2018 Veronika Didusenko ने बताया कि वे और उनका 7 साल का बेटा हमले के पहले दिन एयर रेड सायरन और धमाकों की आवाज से जागे, फिर उन्होंने घर खाली क‍िया और हजारों दूसरे लोगों के साथ पैदल ही बॉर्डर के लिए निकल पड़े. वे कहती हैं- 'यूक्रेन की सीमा तक का सफर…कोई जगह नहीं थी जहां सायरन या रॉकेट या बमबारी की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. '  

कीव से निकलने के बाद Veronika अपने बेटे के साथ मोल्डोवा तक पहुंचीं, फिर वहां से स्व‍िट्जरलैंड स्थ‍ित जेनेवा. जेनेवा में बेटे को छोड़ Veronika ने Allred के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अमेर‍िका आईं. 

नीले और पीले रंग के यूक्रेन‍ियन झंडे की तरह कपड़े पहने Veronika ने बताया कि उन्होंने बेटे को जेनेवा में छोड़कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाम‍िल होने का पीड़ादायक फैसला लिया. वे और Allred ने, विश्व मह‍िला दिवस पर दुन‍िया के सामने अपनी मातृभूम‍ि के मौजूदा हालातों को बताना जरूरी समझा. 'इस वक्त, हजारों यूक्रेन‍ियन बच्चे और उनकी मांएं सबवे स्टेशंस और बॉम्ब शेल्टर्स में दहशत में हैं. इससे भी ज्यादा बुरा बॉम्ब शेल्टर्स में बच्चे को जन्म देती मांओं को देखकर होता है.'

हम अपनी आजादी के लिए लड़ेंगे: Veronica 

उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटे के अमेर‍िका आने के लिए वीजा का आवेदन दिया था लेक‍िन वो रिजेक्ट हो गया. अब वे इस वीकेंड वापस जेनेवा जाकर बेटे से मिलेंगी. Veronica ने कहा कि यूक्रेन‍ का हर शख्स अपने देश की हिफाजत करने के लिए दृढ़ निश्चयी है पर उन्हें दूसरे देशों से मदद चाह‍िए. वे कहती हैं- 'यूक्रेन‍ियंस के पास अपने देश को बचाने की हिम्मत है, पर लगातार हो रहे हमले को रोकने के लिए उन्हें हथ‍ियार चाह‍िए. हम अपनी और आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे.' वहीं Allred ने उम्मीद जताई है कि यूएस अध‍िकारी वीजा नीत‍ि में छूट देंगे ताक‍ि ज्यादा से ज्यादा यूक्रेन‍ियंस यहां आ सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nový recept: Jak se zbavit Záchrana rajčat: bojování s letním krupobitím Letní životní trik: Stačí 2 lžíce a vaše boty budou 5 tipů, jak udržovat Uvařte si nadýchané