CM भूपेश बघेल होली की खुमारी में डूबे, मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया… गीत से बनाया माहौल
रायपुर
छत्तीसगढ़ में हर तरफ रंगों के पर्व होली को लेकर गजब का उत्साह है। नंगाड़ों की थाप सुनाई दे रही है। बच्चे रंग-गुलाल खेल रहे हैं। पिचकारी भी चला रहे हैं। युवाओं की टोलियां गली-गली घूमकर रंग लगा रहे हैं। हर तरह रंगोत्सव का उल्लास है। हर आम और खास इस फागुन त्योहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में सीएम भी कहां पीछे रहने वाले। वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम ने मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया फिल्मी गीत से माहौल बना दिया। सीएम भूपेश बघेल होली के रंग में रंगे नजर आए। गुरुवार की शाम नगर निगम रायपुर सहित कई सार्वजनिक समारोह में सीएम शामिल हुए। राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में सीएम भूपेश ने कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। पुराने गिले-शिकवे भुलाकर इस त्योहार को मनाते हैं, तभी जीवन में खुशियों के रंग चढ़ते हैं। बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मिलकर त्योहार मनाएं और होली की खुशियां बांटे। सीएम बघेल रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। मंच पर पहुंचने पर रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत फूल गोभी और कटहल से किया। उन्हें बैगन का हार पहनाया गया। इस दौरान सीएम ने मंच पर मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया… गीत गाकर सभी को हंसा दिया…।
कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते मनाएं त्योहार
सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास में पारंपरिक तरीके से होली का त्योहार मनाया। इस दौरान सीएम नगाड़े की धुन में थिरके और फाग गीत गाए। सीएम बघेल ने कहा कि होली उत्साह और उमंग का त्योहार है। यह रंगों, खुशियों और मेल मिलाप का भी त्योहार है। इस दिन ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, जात-पात से परे सभी लोग आपसी स्नेह के रंग में सराबोर नजर आते हैं। यह दिन लोगों के बीच खुशियां बांटने का है। कोरोना काफी कम हो चुका है, लेकिन बचाव में ही सुरक्षा है। कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए त्योहार मनाएं।