जिप्सी खरीदने को लेकर जॉन अब्राहम ने सुनाया एक इमोशनल किस्सा
जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अटैक' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने अपनी जिप्सी खरीदने को लेकर का एक इमोशनल किस्सा सुनाया। जैसा कि सभी जानते हैं कि जॉन के पास सुपरबाइक्स और शानदार कारों का बेहतरीन कलेक्शन है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कार और बाइक के कलेक्शन की झलकियां दिखाया करते हैं। इन कलेक्शन में एक है मारुति सुजुकी जिप्सी 44 है, जो उनके मॉडलिंग के दिनों की है, लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी मजेदार है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के दिनों में उनके पिता को उनके साथी ने धोखा दिया था और तब उन्होंने एक जिप्सी बुक कराया था। उन्होंने बताया कि उन्हें अब भी याद कि उनके पापा की आंखों में कैसे आंसू आ गए थे और उन्होंने कहा था-बेटा मुझे पता नहीं कल इस टेबल पर खाना कैसे मिलेगा। जॉन ने बताया कि वे तब उस जिप्सी को नहीं खरीद सकते थे। जॉन ने यह भी कहा कि उन्होंने तभी सोच लिया था कि वह लाइफ में आगे जाकर यह जिप्सी जरूर खरीदेंगे। और आखिरकार उन्होंने इसे खरीदा और इसे इमोशनल चीज बताया।