खेल

RCB ने राजस्थान रॉयल्स ज़बरदस्त मुकाबले में हराया

 बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. राजस्थान ने बेंगलुरु को 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने आखिरी में जाकर पार कर लिया. आरसीबी ने राजस्थान पर चार विकेट से जीत दर्ज की, आखिर में हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

एक मौके पर पिछड़ रही आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने कमाल किया और मैच को फिनिश करके ही वापस लौटे. दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया और अंत में आकर गेम का पूरा रुख पलट दिया.

इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था. राजस्थान ने जोस बटलर की 70 रनों की पारी के दमपर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन ये भी कम पड़ गया और अंत में जीत आरसीबी की हुई. आरसीबी ने 20वें ओवर में जाकर इस मैच को जीता.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी 173/6 (19.1 ओवर)

बेंगलुरु को ज़बरदस्त शुरुआत मिली, कप्तान फाफ और अनुज रावत की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़े. लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और 55-1 से सीधा 62 पर 4 के स्कोर पर पहुंच गई. राजस्थान के लिए इस दौरान युजवेंद्र चहल ने कमाल किया और अपनी पुरानी टीम को जबरदस्त झटके दिए.

आरसीबी के लिए असली कमाल शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने किया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अटैकिंग गेम जारी रखा और राजस्थान रॉयल्स के बॉलर्स पर प्रहार किया. शहबाज ने 26 बॉल में 45 रन बनाए. अपनी पारी में शहबाज़ ने 3 छक्के, 4 चौके जमाए. दिनेश कार्तिक एक बार फिर फिनिशर बनकर उभरे, दिनेश ने 23 बॉल में 44 रन बनाए और अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी.

पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 29 रन (55-1)
दूसरा विकेट- अनुज रावत 26 रन (61-2)
तीसरा विकेट- विराट कोहली 5 रन (62-3)
चौथा विकेट- डेविड विली 0 रन (62-4)
पांचवां विकेट- एस. रदरफर्ड 5 रन (87-5)
छठा विकेट- शहबाज अहमद 46 (154-6)

राजस्थान रॉयल्स की पारी (169/3, 20 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली, एक बार फिर यशस्वी जायसवाल बड़ा स्कोर बनाने में फेल साबित हुए. कप्तान संजू सैमसन भी इस मैच में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन ही बना सके. लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने फिर कमाल किया और आखिरी तक क्रीज़ पर जमे रहे.

राजस्थान ने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया और कुल 23 रन लूट लिए. जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवर में तीन छक्के मारे. इसमें एक छक्का फ्री-हिट पर भी शामिल रहा. बटलर ने अपनी पारी में 70 रन बनाए और 6 छक्के उड़ाए.

पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 4 रन (6-1)
दूसरा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 37 रन (76-2)
तीसरा विकेट- संजू सैमसन 8 रन (86-3)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Magická letní návštěva: Jak Věk, váha ani postava nejsou rozhodující: 5 Top 7 nejlepších plemen psů, které se stanou vašimi Jak správně vybrat Top 5 potravin pro udržení formy a vydržení Rychlý a lahodný nákyp: jednoduchý recept, který by měl připravit Když se na První rande: 5 míst, kam se nedívejte, Jak zkontrolovat Jak efektivně vyčistit koberec Top 8 potravin s vyšším obsahem bílkovin než Jak si Odhalení vašeho nejslabšího článku osobnosti: provedený Jak povzbudit dítě, aby si věřilo: