विदेश

‘आर्मी चीफ का ही तख्तापलट कर रहे थे इमरान खान’, पाक पीएम के करीबी सांसद का सनसनीखेज खुलासा

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर उनके ही सबसे करीबी सांसद ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है और आरोप लगाया है, कि इमरान खान पाकिस्तान के आर्मी चीफ की तख्तापलट करना चाहते थे और इमरान खान की ये गुस्ताखी नाकाबिले बर्दाश्त है। नेशनल असेंबली के सदस्य लियाकत हुसैन ने एक वीडियो सोशल मीडया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है, कि इमरान खान ने उन्हें ये बातें खुद बताई हैं।ट करीबी सांसद ने ही फोड़ा बम करीबी सांसद ने ही फोड़ा बम इमरान खान की पार्टी के सदस्य और अब भंग हो चुकी नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत हुसैन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया, कि इमरान खान ने एक बार उन्हें फोन किया था और बताया था कि, वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा को हटाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, "मैं इस बात का गवाह हूं, कि आप (इमरान खान) जनरल बाजवा को हटाना चाहते थे। यह बहुत बड़ी बात है जो मैं आज कह रहा हूं। और मैं ऐसी कई चीजें जानता हूं। अगर मैं उन चीजों को उजागर कर दूंगा, तो कयामत आ जाएगी"।

 पाकिस्तान के सांसद लियाकत हुसैन, इमरान खान के काफी करीबी माने जाते रहे हैं और वो पाकिस्तान के एक प्रमुख टीवी चैनल पर काफी चर्चित शो होस्ट करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इमरान खान पर आर्मी चीफ को कुर्सी से हटाने की साजिश करने का आरोप लगाया है। वीडियो में दिख रहे लियाकत हुसैन ने कहा कि, "आपने सेना में विभाजन पैदा करने की कोशिश की। आपने एक कोर कमांडर को खड़ा करने की कोशिश की और सेना प्रमुख को हटाने की कोशिश की।" उन्होंने यह भी कहा कि, इमरान खान ने अपने खिलाफ विपक्ष के कदम के पीछे 'विदेशी' उकसावे को साबित करने के लिए जो पत्र पेश किया है, वह फर्जी है। लियाकत हुसैन के सनसनीखेज आरोप इमारन खान बार बार कह रहे हैं, कि जिन्होंने उनकी पार्टी को छोड़ा है, वो गद्दार हैं और देशद्रोही हैं, जिसपर लियाकत हुसैन ने कहा कि, "हममें से कोई भी देशद्रोही नहीं है। लेकिन आपने हम सभी को देशद्रोही कहा। मैं वहां मतदान के लिए भी नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button