थाइलैंड : बाबा के आश्रम से निकली लाशें..अनुयायियों को देता था अपना मलमूत्र, अरेस्ट
नई दिल्ली
सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी ढोंगी बाबाओं की भरमार है। एक ऐसा ही मामला थाइलैंड से सामने आया है जहां की पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। इस बाबा पर आरोप है कि यह अपने अनुयायियों को मलमूत्र पिलाता था। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके आश्रम से करीब ग्यारह अनुयायियों की लाश बरामद की हैं। दरअसल, यह घटना थाइलैंड के चाइयाफम की है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बाबा का नाम थावी नानरा है और इसकी उम्र 75 साल है। इस ढोंगी बाबा के बारे में यह दावा किया गया है कि उसके अनुयायी मूत्र पीते थे और मल भी खाते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि अनुयायियों को लगता था कि मल खाने से और मूत्र पीने से वे बीमारियों से बचे रहेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि थावी नानरा ने लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। साथ ही बाबा द्वारा कोरोना नियमों के उल्लंघन की बात भी सामने आई। इसके अलावा पुलिस में एक महिला के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला बाबा के पास गई थी और वापस नहीं लौटी। बताया गया है कि बाबा को जंगल में मौजूद उसके आश्रम से गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस इस फर्जी बाबा को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तो बाबा के अनुयायियों ने बवाल काट दिया। रिपोर्ट के मुताबिक आश्रम से जो लाशें बरामद हुई हैं वे सभी ताबूत में थीं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह खुद को सभी धर्मों का पिता होने का दावा करता था। फिलहाल इस बाबा को अरेस्ट कर लिया गया है।