विदेश

भूकंप के तेज झटकों से हिली फिलीपींस की धरती

मनीला
फिलीपींस (Philippines) में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप लुजोन के मुख्य फिलीपीन द्वीप पर बटांगस प्रांत पर महसूस किया गया। फिलीपीन इंस्टीट्यूट आफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलाजी के अनुसार भूकंप कैलाटगन शहर से लगभग 21 किमी उत्तर-पश्चिम में 132 किमी की गहराई पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मैग्नीट्यूड रही।

अभी और लग सकते हैं झटके
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद भूकंप के झटके और आएंगे और नुकसान होने की आशंका जताई गई है। बता दें कि प्रशांत "रिंग ऑफ फायर" के साथ अपने स्थान के कारण फिलीपींस में लगातार भूकंपीय गतिविधि होती रहती है।

कोई नुकसान की खबर नहीं
भूकंप के झटके मेट्रो मनीला और बुलाकान और ओरिएंटल मिंडोरो प्रांतों में भी महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी के नुकसान या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप बुंगाहन से 1 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में आया, जिसका केंद्र 129.0 किमी की गहराई पर था, जिसे शुरू में 13.9517 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 120.6771 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया था।

कल भी आए था भूकंप
फिलीपींस में कुछ ही महीनों में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बीच, शनिवार को रात 9:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) फिलीपींस के बुंगाहन में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था। हालांकि इसमें भी कोई नुकसान की खबर नहीं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ako správne zmraziť špenátové listy: s blanšírovaním alebo Ako si pripraviť šťaveľ na Ako účinne uchovávať cesnak až do jari: tipy a triky Vedecké dôvody prečo by ste mali Ako skladovať kôpor na zimu: Recept na domáce kyslé uhorky z babičkinej kuchyne Ako dozrieť paradajky prirodzene: jednoduchá a Štúdia: Rast počtu úmrtí v Európe v