UAE में आखिरी सांसें गिन रहे हैं परवेज मुशर्रफ, गुपचुप मिलने पहुंचे जनरल बाजवा
दुबई
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हाल ही में दुबई में बीमार पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की है, लेकिन इस मुलाकात को काफी गुप्त रखा है, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर जनरल बाजवा ने मुशर्रफ से चोरी- छिपे मुलाकात क्यों की है? मुशर्रफ से मिले जनरल बाजवा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल बाजवा, पाकिस्तानी सेना के शीर्ष चिकित्सकों के साथ, जनरल मुशर्रफ और उनके परिवार के साथ दुबई में उनके अपार्टमेंट में कुछ समय बिताया।
पाकिस्तानी अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, पाकिस्तानी सेना के डॉक्टरों ने 78 साल के पूर्व पाकिस्तानी जनरल के स्वास्थ्य की जांच की और इस दौरान जनरल बाजवा भी मौजूद थे। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक को 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में अमाइलॉइडोसिस नामक जानलेवा स्वास्थ्य स्थिति का पता चला था और पिछले दिनों खबर आई थी, कि जनरल परवेज मुशर्रफ गंभीर बीमार हैं।
एमाइलॉयडोसिस से जूझ रहे मुशर्रफ इसी महीने 10 जून को परवेज मुशर्रफ के परिवार ने उनकी स्थिति के बारे में एक बयान में कहा कि, 'वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं। अपनी बीमारी (एमाइलॉयडोसिस) की जटिलता के कारण पिछले 3 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं'। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि, मुशर्रफ अब जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, वहां से उनकी वापसी संभव नहीं है और उनके अंग खराब हो रहे हैं। कृपया, उनके जीवन के लिए प्रार्थना करें'। वहीं, परवेज मुशर्रफ के निधन को लेकर भी अफवाहें उड़ी थी, जिसके बाद उनके परिवार ने बयान जारी किया था।