राज्य

सोनिया राजनीति छोड़ नेशनल हेराल्ड मामले में बताएं सच्चाई – पात्रा

रायपुर
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मंगलवार की सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे, इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की आज पूछताछ है और वे राजनीति छोड़कर ईडी को इस मामले की पूरी सच्चाई बताएं। उल्लेखनीय है कि संबित पात्रा यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए है।

पात्रा ने कहा कि यदि कहीं भ्रष्टाचार होगा तो उसकी जांच जरूर होगी लेकिन विपक्ष भ्रष्टाचार की जांच नहीं चाहता। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के सत्याग्रह को उन्होंने दिखावा करार दिया है। यह पांच हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का मामला है। कांग्रेस के बड़े-बड़े वकील इस केस को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए थे लेकिन कोर्ट ने केस खारिज करने से मना कर दिया। सोनिया गांधी को इस मामले में राजनीति छोड़ कर ईडी के सामने सच्चाई बतानी चाहिए, यदि कोई घपला घोटाला नहीं किया है तो फिर डरने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की आज ईडी के सामने पेशी है। जिस प्रकार का माहौल कांग्रेस पार्टी इस पूरे विषय को लेकर बना रही है वह भी पूरा देश देख रहा है। सत्याग्रह का जो ड्रामा कांग्रेस कर रही है यह भी पूरा देश देख रहा है।

उन्होंने कहा विपक्ष के पास आज मुद्दों की कमी है। आश्चर्य का विषय है कि अगर किसी के घर से 21 करोड़ रुपये निकलता है, आपने बंगाल में देखा है कि बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के जानकर के घर से 21 करोड़ रुपये नकद बरामद होता है,आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन जी के घर से पैसे बरामद होते हैं। अगर इस प्रकार की गतिविधियों पर कोर्ट सख्त टिप्पणी करती है तो 5 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड केस का क्या इन्वेस्टिगेशन नहीं होना चाहिए? क्या इन सभी विषयों को हमें इसलिए खारिज कर देना चाहिए कि विपक्ष को ये मुद्दे पसंद नहीं हैं?

माना जा रहा है कि पात्रा बुधवार को विधानसभा में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा पर विधायकों को टिप देंगे। साथ ही पात्रा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पार्टी नेताओं की भी बैठक लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button