विदेश

दक्षिण कोरिया की आबादी घटती जा रही है, एक व्‍यक्ति वाले परिवारों की संख्‍या में हुआ है इजाफा

सोल
दक्षिण कोरिया (South Korea) की आबादी में साल 2021 में लगातार दूसरे साल भी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि एकल परिवारों (Single Person Household) में वृद्धि जारी है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। साल 2021के अंत तक देश की जनसंख्‍या 51,638,809 दर्ज की गई थी, जो 2020 में दर्ज 51,829,023 के आंकड़े से 0.37 प्रतिशत कम है। दक्षिण कोरिया के आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, नई जनगणना में लगातार दूसरे साल भी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि 2020 में सालाना 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। मालूम हो कि दक्षिण कोरिया में मृत्‍यु दर के मुकाबले जन्‍म दर में गिरावट दर्ज की गई है। मंत्रालय ने पिछले साल दर्ज हुई गिरावट के लिए जिम्‍मेदार सरकार को लगभग 143,000 लोगों के निवासी पंजीकरण संख्या को रद्द करने के लिए ठहराया है, जिनके ठिकाने की लंबे समय से पहचान नहीं की गई है।

देश में बस यहां हुई है जनसंख्‍या वृद्धि
जारी आंकड़े के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के 17 शहरों और प्रांतों में से केवल तीन में पिछले साल जनसंख्या में वृद्धि दर्ज हुई है और वे हैं- इंचियोन (Incheon), सेजोंग (Sejong) और जेजू द्वीप (Jeju Island)। आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल बीते साल के आंकड़े 23,472,895 के मुकाबले घरों की संंख्या में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

एकल परिवारों में इजाफा
यह वृद्धि एकल परिवारों में हुए इजाफे के मद्देनजर है, जो पहली बार कुल आंकड़े का 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। सरकारी ब्‍यौरे से पता चलता है कि देश में 9.46 मिलियन से अधिक घर ऐसे हैं जहां पिछले साल से एक ही इंसान रहकर गुजर-बसर कर रहा है यानि कि एकल परिवार है। जबकि दो सदस्‍यीय परिवारों की संख्‍या 23.9 प्रतिशत है। यहां चार से उससे अधिक सदस्‍यों वाले परिवारों की संख्‍या 18.7 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button