विदेश

46 देशों में ओमीक्रोन के कोरोना के रेकॉर्ड मामले

वॉशिंगटन
कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट पर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख की चेतावनी सच साबित होती दिख रही है। विश्‍वभर में ओमीक्रोन वेरिएंट की सुनामी आई हुई है और 46 देशों में रेकॉर्ड कोविड मामले देखे जा रहे हैं। हालत यह है कि जिन देशों में बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लग चुकी है, वहां भी अस्‍पताल मरीजों से भरते जा रहे हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भारत और अमेरिका में अस्‍पतालों के आईसीयू पूरी तरह से भर सकते हैं जिससे मरीजों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ब्रिटिश अखबार टेलिग्राफ की आंकड़े पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन की वजह से उन लोगों को कम गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिनकी इम्‍युनिटी मजबूत है। हालांकि संक्रमण के बहुत ज्‍यादा मामले होने की वजह से दुनिया का स्‍वास्‍थ्‍य सिस्‍टम तबाह होने का खतरा पैदा हो गया है। रिपोर्ट में वैश्विक डेटा के आधार पर कहा गया है कि दुनिया के 191 देशों में से 46 देशों में 10 लाख लोगों में नए कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्‍या अपने सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंच चुकी है।

डब्‍ल्‍यूएचओ के चीफ डॉक्‍टर टेड्रोस अधनोम ने चेतावनी दी
इन देशों में ब्रिटेन, फ्रांस, आर्जेंटीना और मोजांबिक शामिल हैं। यही नहीं पिछले सप्‍ताह वैश्विक संक्रमण की दर 70 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ गई। यही नहीं दुनिया के 80 से ज्‍यादा देशों में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ना शुरू हो गया है। इससे पहले डब्‍ल्‍यूएचओ के चीफ डॉक्‍टर टेड्रोस अधनोम ने चेतावनी दी थी, 'डेल्‍टा की तुलना में हालांकि ओमीक्रोन कम गंभीर है, खासतौर पर वैक्‍सीन लगवाने वाले लोगों पर इसे हल्‍का नहीं करार दिया जा सकता है।'

डॉक्‍टर टेड्रोस ने कहा, 'पिछले वेरिएंट की तरह से ही ओमीक्रोन लोगों को अस्‍पताल भेज रहा है और यह लोगों की जान ले रहा है। वस्‍तुत: संक्रमण के मामलों की सुनामी बहुत बड़ी है और तेज है और दुनियाभर में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को चौपट कर रही है।' दुनिया के 82 देशों में मौतों का आंकड़ा बढ़ना शुरू हो गया है। यही नहीं 39 जगहों पर लोगों की मौत का आंकड़ा पिछली लहर की तुलना में कम से कम 50 फीसदी बढ़ गया है। इसमें साइप्रस और ऑस्‍ट्रेलिया शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button