खेल
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया एडिलेड पहुंची, बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी मैच
टीम इंडिया सुपर-12 के अपने चौथे मैच के लिए एडिलेड पहुंच गई है। इस बात की जानकारी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर के माध्यम से दी है। कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि एडिलेड पहुंच गए हैं। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके साथ सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी मौजूद हैं।टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी। यह मैच बुधवार को एडिलेड में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा।