गुजरात चुनाव : 10 लाख नौकरियां, 300 यूनिट मुफ्त बिजली समेत कांग्रेस ने किए कई वादे
अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और भाजपा, कांग्रेस व आप समेत राजनीतिक दल अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं| शनिवार को कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया और गुजरात में जनता की सरकार बनने का दावा करते हुए प्रदेशवासियों से 8 महत्वपूर्ण समेत कई वादे किए हैं| जिसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, रु. 500 में गैस सिलिंडर, बेरोजगारों को भत्ता और रु. 10 लाख तक मुफ्त उपचार और दवाइयों का कांग्रेस ने वादा किया है| गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव गांधी भवन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर, शक्तिसिंह गोहिल समेत पार्टी नेताओं ने ‘बनेगी जनता की सरकार’ नाम से घोषणा पत्र जारी किया| जगदीश ठाकोर ने कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया| इस मौके पर अशोक गहलोत ने कहा कि देश की परंपरा रही है कि एक बार शिलान्यास और नामकरण होने के बाद वह बदलता नहीं है| लेकिन भाजपा ने जो नाम बदलने की परंपरा शुरू की है वह उचित नहीं है| उन्होंने कहा कि सरदार सम्मान ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने मुझसे मिलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर पुन: सरदार पटेल करने की मांग की है| आप की राजनीति पर अशोक गहलोत ने कहा कि केजरीवाल केवल भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए गुजरात आए हैं| पंजाब में जीत के बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश में फोकस किया था, लेकिन हिमाचल में कहीं भी आप नजर नहीं आ रही| आप को बताना चाहिए कि वह हिमाचल प्रदेश से क्यों बाहर निकल गई| आप को यह भी बताना चाहिए कि उसका भाजपा के साथ क्या सेटिंग हुआ है| कांग्रेस के चुनाव मैदान में उतरते ही गुजरात से आप गायब हो चुकी है| कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गुजरात में अपनी सरकार बनने पर रु. 500 में गैस सिलिंडर, नागरिकों से वसूले जाते टेक्स में 20 प्रतिशत की कटौती, सभी नदियों की सफाई, स्कूल फीस में 20 प्रतिशत की कटौती, 300 यूनिट बिजली फ्री, शिक्षा और स्वास्थ्य के व्यापारीकरण पर रोक, दूध उत्पादकों को प्रति लीटर रु. 5 की सब्सिडी, सरकारी नौकरियों में कोन्ट्रेक्ट पद्धति खत्म करने, पिछले 27 साल में हुए सभी भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ विशेष कानून, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना, बेटियों को केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त, कर्मचारियों की मांगों का निपटारा, पुरानी पैंशन योजना लागू करना, मछुआरों को 3 लाख तक का कर्ज माफ, नागरिकों को 10 लाख तक मुफ्त उपचार और दवाइयां, 10 लाख जितनी सरकारी नौकरियों की भर्ती, 50 प्रतिशत नौकरियों में महिलाओं का प्राथमिकता, अंग्रेजी माध्यम की 3 हजार जितनी स्कूलें शुरू करना, सेना अकादमी शुरू करना, गुजरात को प्रदूषण मुक्त बनाने का एक्शन प्लान, मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर पुन: सरदार पटेल स्टेडियम करना, पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाना, कोरोना के मृतकों को रु. 4 लाख का मुआवजा, 8 महानगरों में महिलाओं को राहत दर पर यात्रा का लाभ, श्रमिकों को समान काम और समान वेतन लाभ, जाति आधारित जनगणना, किसानों को 10 घंटे तक मुफ्त बिजली, बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता और गरीब नागरिकों को अपना घर उपलब्ध कराने, जनता मेडिकल स्टोर्स की चेइन बनाने और कृषि उत्पाद को दाम दिलाने के लिए मूल्य निर्धारण समिति बनाने, विधवा, वृद्ध और जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह रु. 2000 भत्ता, संतुलित औद्योगिक नीति बनाना, सिरामिक इंजीनियरींग, कपड़ा और हीरा उद्योग के लिए स्पेशल क्लस्टर, बंदरगाह, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, बारहमासी बंदरगाहों का विकास का वादा किया गया है|