विदेश

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के प्रभारी राजदूत को किया तलब 

लाहौर । पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के प्रभारी राजदूत को तलब करके चमन इलाके के निकट अफगान सैनिकों की ओर से बिना उकसावे की गई गोलीबारी की हालिया घटनाओं की निंदा की। इन घटनाओं के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान शासकों के बीच तनाव बढ़ गया है। बलूचिस्तान प्रांत के चमन-स्पिन बोल्डक इलाके में अफगान तालिबान बलों की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए।
हाल के महीनों में ऐसी कई हिंसक घटनाएं और हमले हुए हैं इसकारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान शासकों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। गुरुवार को हुई हिंसा एक सप्ताह से भी कम समय में हुई इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 10 दिसंबर को हुए इसी तरह के एक हमले में सात नागरिकों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kiibide sagedase tarbimise Kuidas valmistada igavesti kaduvaid putukatõrjevahendeid