मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस Gauhar Khan, खास अंदाज में शेयर की गुड…
मशहूर अभिनेत्री गौहर खान जल्द ही मां बनने जा रही हैं। अभिनेत्री ने एक प्यारा सा वीडियो साझा कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। वीडियो में गौहर और उनके पति जैद दरबार कार्टून के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के इस अंदाज को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।' वीडियो में गौहर और जैद दोनों की कार्टून के फॉर्म में एक बाइक पर सवार हैं। इसके बाद लिखा आता है जब जी की मुलाकात जेड हुई तो हम एक से दो हुए और अब जल्द तीन होने वाले हैं। इतने ही बाइक के साथ वाली सीट जुड़ जाती है, जिस पर टेडी बियर बैठा नजर आता है। गौहर से इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ही फैंस और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।
गौहर और जैद की लव स्टोरी की बात करें तो वह काफी दिलचस्प है। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान ग्रॉसरी की शॉपिंग के दौरान एक स्टोर में हुई थी। हालांकि गौहर ने जैद को स्टोर में नहीं देखा था। इसके बाद जैद ने गौहर को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और दोनों की बातें शुरू हो गईं। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली। वहीं, अब शादी के दो साल बाद दोनों जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत इस दुनिया में करने वाले हैं।