छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में सस्ते वाहन देने का झांसा देकर लूटे लाखों रुपये, आरोपी गिरफ्तार… 

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक शातिर ठग को ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने मोबाइल पर पुराने वाहन की फोटो और वीडियो शेयर की। फिर उसे बेचने का झांसा देकर छह लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ीह निवासी परवेज खान ने पुलिस में शिकायत की थी कि फरवरी 2021 में पुराने वाहन की बिक्री के लिए एक विज्ञापन उनके मोबाइल पर आया था। उसके साथ वाहन के फोटो और वीडियो भी भेजे गए। जून तक दोनों के बीच बातचीत चली और सौदा पक्का हो गया। झांसा देकर आरोपी ने 6.50 लाख रुपये ठग लिए। 

परवेज ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों और स्टांप पेपर पर कांट्रैक्ट तैयार करा कर उससे रुपये ट्रांसफर कराए। इस पर पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया। पता चला कि वह लखनऊ के चिनहट निवासी सिद्धार्थ सिंह है। करीब छह माह पहले भी पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापा मारा, पर वह फरार हो गया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Cel mai curat loc din Deliciosul tort de zi și de noapte: aceeași Pericolul tulpinilor de coronavirus deja în Ucraina: