छत्तीसगढ़

कोरबा में शटर तोड़ते हुए जैन भवन के अंदर घुसी बेकाबू कार…

कोरबा में कोतवाली थाना इलाके के पुराना बस स्टैंड में सोमवार सुबह जैन भवन के बाहर खड़ी एक कार शटर तोड़ते हुए अंदर जा घुसी और दीवार से टकराकर रुक गई। दरअसल, जैन भवन के सामने खड़ी कार में सामान को लाने के लिए घर वालों ने बालक को भेजा था।

बालक चाबी लेकर सामान लेने के लिए पहुंच गया। उसने कार चलाने की कोशिश, वह जैन भवन का शटर तोड़ते हुए भवन के अंदर घुस गया। इस दौरान कार दीवार से टकरा कर रुक गई। घटना में बालक को हल्की चोटें लगी है, जिसे इलाज के लिए पीएचसी कोरबा में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भवन होने के कारण हदसा बड़ा नहीं हुआ, अगर कोई व्यक्ति वहां होता तो निश्चित ही बड़ी जनहानी हो सकती थी।

कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Poszukiwanie wskazówki: 7 sekund na odkrycie liczby Szybki test IQ: znajdź najbardziej Szukanie słowa 31-sekundowa zagadka: Gdzie są trzy różnice między kotkami patrzącymi na Tylko osoby o orlim wzroku mogą znaleźć trzy Znajdź nieparzysty słonecznik w 9 Tylko orli wzrok ujawni 3 różnice Znajdź książkę z zakładkami: Super wymagająca gra logiczna Który cukierek jest inny niż wszystkie: znajdź