छत्तीसगढ़

बिलासपुर : ‘आम आदमी पार्टी ‘ के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर समर्थकों ने जताई खुशी..

छत्तीसगढ़ : आम आदमी पार्टी की तरफ से बिलासपुर जिले में गुजरात और दिल्ली में आए नतीजों के बाद नेहरू चौक से लेकर कम्पोजिट भवन तक कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर मिठाई बांटी और राष्ट्रीय पार्टी बनने पर जनता को धन्यवाद दिया।

पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि मात्र 10 वर्ष की एक छोटी सी पार्टी ने 56 इंच के सीने वाले नेता की पार्टी को दिल्ली में उखाड़ फेंका। साथ ही खुली चुनौती देते हुए गुजरात में चुनाव लड़ा और आज उसका नतीजा है कि आम आदमी की आवाज़ को एक राष्ट्रीय पहचान मिल सकी है। ये लोकतंत्र का सबसे खूबसूरत चेहरा सामने आया है, हम जनता को और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व्यक्त करते है। इसलिए आज हम जनता को मिठाई खिलाने आये है, उंनको धन्यवाद कहने आये है, क्योंकि जनता ही सब कुछ है। शुक्ला ने आगे कहा कि जो काम दिल्ली में MCD में शीला जी की कांग्रेस सरकार में नही हो सका, वो काम बेहद कम उम्र वाली आम आदमी पार्टी ने कर दिखाया है।

पार्टी की तरफ से पूर्व प्रत्त्याशी अरबिंद पांडे व जसबीर सिंह ने बताया कि आगामी समय मे छत्तीसगढ़ में भी पूरी ताकत से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और मुद्दों को भटकाने वालो को सबक सिखाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button