छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4  लोगों की मौत, 4 घायल… 

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में  शुक्रवार तड़के पोलमी गांव में एक गाड़ी 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं 4 अन्य लोग घायल हैं। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी लगते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मारूति इको कार में कुल 8 लोग सवार थे।

सभी गाड़ी में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से रायपुर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। कार पंडरिया-बजाग (मप्र) स्टेट हाईवे पर पोलमी घाट पर करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। खाई में गिरी हुई कार को सुबह-सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को खबर दी थी। उन्होंने घटनास्थल का वीडियो भी बना लिया था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है। हादसे में 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर और एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई है।

वहीं कार में सवार अन्य 4 लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे मैकेनिक ने आशंका जताई कि ट्रक ने अपर-डिपर नहीं दिया होगा, जिसकी वजह से आंखों पर सीधी लाइट पड़ने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिर गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5 dôležitých faktov, ktoré vysvetľujú, Alternatívy k maslu pre Revolučný spôsob čistenia Odborníci na výživu označili Deti to budú milovať: Prečo paradajky strácajú rast: skryté príčiny a riešenia problému Ako rozpoznať zrelý melón: dôležitý znak, na Ako spoznať, že