छत्तीसगढ़

कोरबा में रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त…

छत्तीसगढ़ के कोरबा में माइनिंग विभाग की टीम ने अवैध रूप से रेत परिवहन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर सोमवार को जब्त किए हैं। दोनों ट्रैक्टर लीलाधर नदी में से रेत का उत्खनन कर ले जा रहे थे। यह कार्रवाई जिला माइनिंग अधिकारी के निर्देश पर की गई है। 

जानकारी के मुताबिक, सराई सिंगार माइनिंग बेरियर पर टीम ने दोनों ट्रैक्टर पकड़े हैं। बताया जा रहा है कि विभाग को लीलाधर नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर रुकवा लिया। पूछताछ में पता चला कि रेत बेरिया लेकर जा रहे थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sladký tajemství Eskymáckého dortu: recept Rostliny, které preferují stín Rozporuplné fakty o žulových památkách: dekonstrukce stereotypů