छत्तीसगढ़

जगदलपुर में  नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला  फरार आरोपी गिरफ्तार…

धोखधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ठगी करने वाले फरार आरोपी पर कार्रवाई की है।  प्रार्थी रवि कुमार बघेल जो वर्ष 2021 में कुम्हारपारा माडिया चैक स्थित फर्स्ट फाउंडेशन एजुकेशन संस्था जगदलपुर में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहा था। जिस समय इनका जान पहचान आशीष दास नामक व्यक्ति से हुआ था।

इस दौरान उसने फोन कर कहा कि कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर से डाटा एंट्री आपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 के पद हेतु वेकेंसी है, नौकरी करना चाहते हो तो तुम्हारा एपाइंटमेंट करा दूंगा लेकिन 1,50,000 रुपये लगेगा। इसपर रवि ने अलग-अगल समय पर फोन पे के माध्यम से कुल 1,90,000 रुपये दिया। इसके बादइ पैसे को नहीं देकर फोन बंद कर दिया है। 

बताया कि आशीष दास ने मेरे दोस्त संजय कुमार भगत और अन्य मो. वसीम, मीता पांडया को भी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी किया। जिसपर आशीष दास के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसदौरान फरार आरोपी आशीष दास को कांकेर से पकड़ा गया। पूछताछ पर बताया कि फर्स्ट फाउंडेशन कोचिंग सेंटर में गेस्ट लेक्चरर के रूप में पढ़ाने जाता था। तब रवि बघेल से परिचित हुआ था। इसदौरान धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button