शादी समाहरोह में DJ वाले ने बाराती को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 14 आरोपी गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार स्थित नयन दास स्मृति परिसर में रविवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, बरात जिला मुंगेली से बरात आई हुई थी। कार्यक्रम में शामिल लोगों के साथ मनपसंद गाना लगाने की फरमाइश पर डीजे बजाने वाले से वाद विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद आरोपियों में शामिल करण बंजारे, पंकज बंजारे, पिंटू बंजारे आदि अंदर घुसकर लाठी-डंडा, पत्थर एवं लोहे की रॉड से शादी में उपस्थित सभी लोगों के साथ मारपीट की। इसी बीच गणेश पाटले और उनके नाती प्रियांशु पाटले के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई, जिसमें प्रियांशु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन गणेश पाटले को गंभीर चोट आई थी। साथ ही विवाह स्थल में उपस्थित कई लोगों को भी चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार सचिंद्र चौबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपियों में भगदड़ मचच गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान गणेश पाटले की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चला। जिसमें सोमवार की रात तक एक नाबालिग समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी भी कुछ आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।