पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, पहले पिलाई शराब फिर गमछे से गला घोंटा,आरोपी गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ : रायगढ़ में पुलिस ने ग्राम राजपुर के बथानपारा युवक की हत्या के मामले में आरोपी रमेश राठिया को हत्या एवं आरोपी रामविलास मांझी को जघन्य अपराध की जानकारी होते हुए अपराध को छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक दिनांक 12 नवंबर 2022 के सुबह थाना प्रभारी लैलूंगा को ग्राम राजपुर के बथानपारा आम के बगीचे में एक युवक उम्र करीब 20-25 साल का पड़ा होने की सूचना मिली। तत्काल लैलूंगा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर जांच में लिया गया। शव की शिनाख्त फकीर राठिया पिता चतुरराम राठिया उम्र 23 साल साकिन सुपकोना चौकी रैरूमा हाल आमापाली थाना लैलूंगा के रूप में हुई।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में मृतक के वारिशान एवं जान परिचित दोस्तों से सिलसिलेवार पूछताछ की गई। संदिग्ध नम्बरों का सीडीआर निकाल कर जांच किया गया, जांच में मृतक फकीर राठिया तथा ग्राम गहनाझर बरखोरियापारा के रमेश राठिया के साथ पूर्व में अनबन होने की जानकारी मिली। इस छोटे से क्लू को महत्वपूर्ण मानकर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा इस ओर बढ़ाई। तब कई सुराग संदेही रमेश राठिया के अपराध में शामिल होने की ओर इशारा किये। जिसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया जो मृतक की पत्नी के साथ नजदीकियों के चलते हत्या करना स्वीकार किया।