मनोरंजन

Bigg Boss 16: बिगबॉस हाउस में श्रीजिता डे ने टीना दत्ता की खोली पोल..

Bigg Boss 16 अभी तीन महीने का एक्सटेंशन मिला है, जिसके बाद से घर का माहौल और भी ज्यादा बिगड़ता जा रहा है। बीते दिनों शो में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स और घर के पुराने सदस्यों के बीच तालमेल गड़बड़ा रहा है। इसी वजह से आए दिन बीबी हाउस में कलह बढ़ती ही जा रही है। इसका हालिया उदाहरण टीना दत्ता और श्रीजिता डे की लड़ाइयां हैं, दोनों की बिल्कुल भी नहीं पटती है। लेटेस्ट प्रोमो में श्रीजिता ने टीना दत्ता के ऊपर एक ऐसा इल्जाम लगाया है, जिसे सुन सभी के पैरो तले जमीन निकल गई है। 

'Bigg Boss 16' से सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में श्रीजिता डे टीना दत्ता के बारे में खूब उल्टा-सीधा बोलती दिख रही हैं। कलर्स द्वारा साझा किए गए नए प्रोमो में श्रीजिता को सौंदर्या शर्मा से टीना दत्ता की बुराई करते देखा जा रहा है। इस दौरान अभिनेत्री ने टीना के लिए कई खुलासे किए हैं। श्रीजिता को बोलते सुना जा सकता है कि इस लड़की को मैं इतने अच्छे से जानती हूं, जितना कोई नहीं जान सकता है। श्रीजिता कहती हैं, 'लड़कों की अटेंशन के बिना रह नहीं पाती है। बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है। इसलिए खुद का घर अभी तक नहीं बसा पाई है।' 

इसके अलावा भी श्रीजिता ने टीना दत्ता के खिलाफ कई खुलासे किए हैं। यह पहली बार नहीं जब श्रीजिता डे और टीना दत्ता पहले भी भिड़ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच जबर्दस्त टकराव देखने को मिला था, जब टीना ने विकास से बात करते हुए नेशनल टीवी पर श्रीजिता के घर का पता बता दिया था। टीना की इस हरकत पर श्रीजिता के बॉयफ्रेंड काफी गुस्सा हुए थे। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।  

'बिग बॉस 16' की शुरुआत से ही टीना और शालीन के बीच बहुत अच्छी दोस्ती देखने को मिली है। दोनों के बीच रिश्ता अब दोस्ती से आगे बढ़ता दिख रहा है। हालांकि, वह हमेशा कहती हैं कि शालीन और उनके बीच कुछ नहीं हैं। टीना दत्ता यही बात कई बार शालीन से उनके मुंह पर भी कह चुकी हैं। लेकिन घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी यही लगता है कि टीना दत्ता सिर्फ शालीन का इस्तेमाल कर रही हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button