दीपिका ने नए साल का स्वागत करने से पहले शेयर की फेवरेट चीज, गायब दिखें फेवरेट पर्सन
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हुई हैं। अदाकारा बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। साल 2021 एक्ट्रेस के लिए मिलाजुला रहा। इस साल वो '83' मूवी में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रूप में दिखाई दी। कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह नजर आएं। कोरोना महामारी के बीच दीपिका और रणवीर ने अपनी जिंदगी को कैसे संतुलित रखा सोशल मीडिया पर इसकी बानगी देखने को मिली। साल के अंत में अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने अपने फेवरेट चीजों के बारे में बताया है। लेकिन इसमें दीपिका के फेवरेट पर्सन गायब दिखें। तस्वीरों में रणवीर सिंह नजर नहीं आए, जिसे दीपिका सबसे ज्यादा चाहती हैं।
दीपिका पादुकोण ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'साल के अंत में फूड, फ्लावर और ट्रैवल से जुड़ी वो तमाम तस्वीरें जिनसे मुझे प्यार है।' अदाकारा एक तस्वीर में खुद नजर आ रही हैं, दूसरी तस्वीर खाने की है, तीसरी फोटो गुलाब के गुलदस्ते की है और चौथी फ्लाइट की है। दीपिका को ये चीजें बहुत पसंद हैं। जिन्हें उन्होंने फैंस को साझा किया है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, 'न्यू दीपिका बहुत कूल है।' इसके अलावा किसी ने उन्हें प्रिटी कहा तो किसी ने खूबसूरत। इसके साथ उन्हें नए साल की खूब बधाई मिली।
बता दें कि दीपिका की साल 2021 में एक फिल्म रिलीज हुई। अदाकारा भी इस साल कोरोना की शिकार हो गई थी। कोरोना के बाद की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से उभरने के बाद उनके लिए काम पर लौटना थोड़ा मुश्किल था। कोविड ने उनका जीवन पूरी तरह से बदल दिया था और मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था।मैं शरीरिक रूप से बहुत कमजोर हो गई थी। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दीपिका समेत उनका पूरा परिवार एक साथ कोरोना पॉजिटिव हो गया था।