मनोरंजन

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ पर आइडिया चोरी करने का आरोप

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' हमेशा चर्चा में बना रहता है। अब यह शो एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस शो पर चोरी के आरोप लग रहे हैं और आरोप है कि ऑरिजनल राइटर को बिना क्रेडिट देते हुए इसमें कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया है। एक राइटर और जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाया है कि 'कॉफी विद करण 7' के दूसरे एपिसोड में बिना क्रेडिट दिए उनके आइडिया का इस्तेमाल किया गया। इस एपिसोड में जान्हवी कपूर और सारा अली खा नजर आई थीं। उन्होंने कहा है कि शो में जो फिल्म के नाम का अंदाजा लगाने वाला गेम सेगमेंट था वह उन्हीं का आइडिया था।

क्या है करण के शो पर आरोप
Koffee With Karan शो में फिल्म खराब प्लॉट के आधार पर इसका आइडिया लगाया जाना था। इसमें करण ने अपनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के बारे में बाते हुए पूछा था, 'एक ऐसा बड़ा आदमी जो अपने जूते के फीते भी नहीं बांध सकता और बाद में वह अपनी पुरानी आया को अपनी असलियत बताता है।' राइटर-जर्नलिस्ट मान्या लोहित अहूजा ने इस एपिसोड के एक क्लिप के साथ एक आर्टिकल शेयर किया है जो 2020 में हमारे सहयोगी एंटरटेनमेंट पोर्टल iDiva पर 2020 में पब्लिश किया गया था जिसमें ठीक ऐसा ही सवाल पूछा गया था।
Koffee With Karan 7: पता चल गया, कौन हैं वो दो सगे भाई जिनको डेट कर चुकी हैं सारा अली खान और जान्हवी कपूर!

जर्नलिस्ट बोलीं- मेरा था कॉन्सेप्ट
इस आर्टिकल का टाइटल था, 'कॉलिंग ऑल बॉलिवुड बफ: गेस द मूवी विद द हेल्प ऑफ दीज बैडली एक्सपेन प्लॉट्स'। मान्या ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'तो कॉफी विद करण ने मेरा आइडिया उठा लिया जो मैंने iDiva पर शुरू किया था और इसे जस का तस उठा लिया गया है। यह मेरा कॉन्सेप्ट था और इन्हें लिखने में बहुत मजा आता था लेकिन इसका श्रेय नहीं दिया गया जोकि स्वीकार्य नहीं है। अगर आप कॉपी उठाते हैं तो उसका क्रेडिट भी दीजिए।'

इंस्टाग्राम पर भी किया पोस्ट
मान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लिखा, 'मैंने फैसला लिया है कि मैं इसे ऐसे ही नहीं जाने दे सकती। मैं अपने काम का क्रेडिट चाहती हूं। यह भले ही दुनिया बदल देने वाला काम नहीं हो लेकिन है तो यह केवल मेरा ही।' इस पोस्ट में मान्या ने Karan Johar, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और क्रिएटिव राइटर श्रीमी वर्मा को भी टैग किया है।

डायरेक्टर के तौर पर करण की वापसी
करण जौहर के इस चैट शो का यह सातवां सीजन है। वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर लंबे समय के बाद डायरेक्टर के तौर पर वापसी कर रहे हैं। वह अभी अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button