मनोरंजन
तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को मिली जमानत….
अलीबाबा दास्तान एक काबुल में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री तुनिशा शर्मा सुसाइड केस मामले में अभिनेत्री के को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से शीजान जेल में बंद थे। अब करीब तीन महीने के बाद शीजान को राहत मिली है और कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है। आज शीजान की रिहाई हो गई है। बाहर आते ही शीजान ने सबसे पहले अपनी बहनों को गले लगाया है।