मनोरंजन
सुष्मिता सेन को पड़ा दिल का दौरा, हुई एंजियोप्लास्टी
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जहां अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सतर्क रहती है। वहीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है। दरअसल, सुष्मिता ने हाल ही में अपने पिता सुबीर सेन के साथ एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई।